लोकनृत्य के साथ किया महिला आयोग अध्यक्ष रियाज का स्वागत

0
654

महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष ने आयोग दफ्तर में की जनसुनवाई, कहा- महिलाओं पर अत्याचार नहीं होंगे बर्दाश्त

जयपुर। राजस्थान राज्य महिला आयोग दफ्तर में गुरुवार को अनूठा दृश्य दिखाई दिया। जहां आमतौर आयोग में महिलाएं अपनी समस्याओं को ही लेकर आती हैं, वहां जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं लोकगीत गाती और नाचती नजर आईं। आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष रेहाना रियाज के स्वागत के लिए आई इन महिलाओं ने लोकनृत्य के साथ सभी का ध्यान आकर्षित किया।राजस्थान राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने गुरुवार को महिला आयोग कार्यालय में जनसुनवाई की और पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनीं।इस दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे अधिकार के साथ अपनी बात कहें और अत्याचार के खिलाफ बोलें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती, अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जन सुनवाई करते हुए रियाज ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि वे उनको इंसाफ दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। महिला आयोग के अधिकार क्षेत्र में जो कुछ संभव होगा, महिलाओं के हित में वह किया जाएगा और महिलाओं को न्याय दिलाने का प्रयास होगा। इस दौरान जयपुर ग्रामीण क्षेत्र से आई सैकड़ों महिलाओं ने गीत गाकर, नाचकर तथा माला व साफा पहनाकर बड़े उत्साह के साथ नवनियुक्त महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती को बधाई दी। इस मौके पर मंजुलता मीणा, बाल अधिकार संरक्षण आयोग आयोग की सदस्य वंदना व्यास, धनाऊ प्रधान शम्मा बानो आदि सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here