मॉकड्रिल के दौरान टीमों का रियल टाइम नोट किया
चूरू। जयपुर रोड़ स्थित रामसरा तिराहे पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर के बार भीषण आग लग जाने की सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट नजर आया।कंट्रोल रूम से सूचना थी कि रामसरा तिराहे पर दो ट्रको के बीच भीषण भिडंत हो गई है। भिडंत के बाद दौनों ट्रको में आग लग गई है जिसके चलते ड्राइवर भी ट्रक से बाहर नहीं निकल पा रहे है। जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं नगर परिषद के अधिकारी भी घटना की सूचना मिलने के बाद सतर्क हो गए। हालांकि मौके पर पंहुचने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली, क्योंकि ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ था बल्कि प्रशासनिक सतर्कता जांचने के लिए मॉक ड्रिल किया गया था।
रतन नगर थानाधिकारी सुरेन्द्र राणा ने मंगलवार सुबह करीब साढे दस बजे कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना दी। इसके बाद कंट्रोल रूम ने एसपी, कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, पुलिस थानों, नगर परिषद सहित दमकल को सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रशासनिक टीम, पुलिस, चिकित्सा टीम दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने लगी।एसपी दिगंत आनन्द ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर सबसे पहले सीओ सिटी ममता सारस्वत और सदर थाने का पुलिस जाप्त मौके पर पहुंचा। इसके बाद एएसपी राजेन्द्र मीणा, नगर परिषद की दमकल, कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी डी आनन्द और बीसीएमएचओ डॉ. जगदीश सिंह भाटी एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि हादसे की सूचना के बाद सभी विभागों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरन्त मौके पर पहुंचे। टीमों का रियल टाइम नोट किया गया।मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद था। जिसे देखकर राहगीरों ने सोचा की कोई बड़ा हादसा हो गया है। मगर मौके पर पहुंचने बाद पता चला कि यह सब केवल एक मॉक ड्रिल का हिस्सा था।