चूरू जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया, प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
चूरू। जिले में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) बुधवार को कोविड प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हर्षोल्लास व गरिमा से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन मैदान हुए जिला स्तरीय समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री एवं सड़क परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बृजेंद्र सिंह ओला ने ध्वजारोहण किया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समारोह आयोजित हुआ। परेड कमांडर इंस्पेक्टर राजकुमार राजौरा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्डस, एनसीसी टुकड़ियों के मार्च पास्ट का निरीक्षण कर प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। लिटिल फ्लॉवर स्कूल की टीम ने बैंड वादन किया।इस मौके पर प्रभारी मंत्री ओला ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महात्मा गांधी, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. अब्दुल कलाम आजाद, डॉ भीमराव अम्बेडकर, पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आदि महापुरुषों को नमन किया तथा कहा कि देश को आजाद कराने के लिए आजादी के योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को बलिदान कर कल के लिए आज समर्पित करने वाले वीर योद्धाओं को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने चूरू जिले में हुए कांगड़ एवं दूधवाखारा किसान आंदोलनों का जिक्र करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1930 को चूरू के लोगों ने धर्मस्तूप पर तिरंगा फहराकर अपने देशप्रेम व साहस का इजहार किया। आजादी की लड़ाई में चूरू का योगदान यहां के लोगों के स्वाभिमान और आजादी के लिए उनके हृदय में जल रही लौ का प्रतीक है। उन्होेंन कहा कि आजादी के बाद भी 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 और 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध, कारगिल सहित सभी मोर्चों पर चूरू के जवानों ने देश की सरहद को सुरक्षित रखने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। 1971 के संग्राम में चूरू के जनरल सगत सिंह का युद्ध कौशल और योगदान उन्हें विश्व के महान सेनापतियों में शामिल करता है। प्रभारी मंत्री ने आजादी के बाद और पिछले तीन साल में जिले के विकास के लिए विभिन्न कार्यों का जिक्र किया और कहा कि प्रदेश सरकार जिले के चहुंमुखी विकास के लिए काम कर रही है।
समारोह में प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, विधायक राजेन्द्र राठौड़, जिला प्रमुख वंदना आर्य, सभापति पायल सैनी ने शहीद वीरांगनाओं और परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज कुमार सिंह आईएएस, उपखण्ड अधिकारी राहुल सैनी, अति. पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार, प्रधान दीपचन्द राहड़, उप वन संरक्षक सविता दहिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज अहमद खान, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, कोषाधिकारी रामधन, डीवाईएसपी ममता सारस्वत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, अति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा, बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, जमील चौहान, आदूराम न्यौल, विद्या ग्रोवर, प्रमेंद्र सिहाग, नारायण बालान, दिलावर खान, अबरार खान, पार्षद नरेंद्र सैनी, वासुदेव चावला, हेमसिंह शेखावत, बसंत शर्मा सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी एवं गणमान्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन सह आचार्य उम्मेद गोठवाल व मूलचन्द ने किया ।
शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि – मुख्य समारोह से पूर्व इससे पूर्व प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला , जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज अहमद खान, जिला प्रमुख वंदना आर्य, सभापति पायल सैनी सहित पूर्व सैनिकों, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कलक्ट्रेट पर किया ध्वजारोहण
जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ध्वजारोहण किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम राहुल सैनी, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, कोषाधिकारी रामधन, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, नरेंद्र सिंह राठौड़ सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला प्रमुख ने किया ध्वजारोहण
जिला परिषद में जिला प्रमुख वंदना आर्य ने ध्वजरोहण किया। इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट, एसीईओ आईएएस धीरज कुमार सिंह, मोहन लाल आर्य सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सूचना केन्द्र में किया ध्वजरोहण
सूचना केंद्र में सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जसवंत सिंह, रामचंद्र, संजय गोयल, बजरंग मीणा, विजय रक्षक सहित जनसंपर्ककर्मी एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज में डॉ. पुकार ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज चुरु में बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश मोहनलाल पुकार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चिकित्सा अधिकारियों, नर्सेज कर्मियों, विद्यार्थियों, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य विभागों में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्राचार्य पुकार, डीबी अस्पताल अधीक्षक, डॉ. षरद जैन उप प्राचार्य डॉ. गजेंद्र सक्सेना, डॉ. बी. एल. नायक, डॉ. सीताराम गोठवाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आने वाले लोगों के लिए भामाशाह के रूप में सार्थक सिद्ध हुये श्रीकृष्ण सारस्वत को भी प्रतीक चिन्ह् व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सारस्वत अस्पताल में आने वाले मरीजों को कंबल प्रदान कर भामाशाह के रूप में सार्थक प्रयास किए हैं। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद आरिफ, इकराम हुसैन, विकास देवड़ा, कपिल शर्मा, देवकरण भांभू, संदीप शर्मा, पूजा गहलोत, साजिद खान आदि का सम्मान किया गया।
विधायक राजेन्द्र राठौड ने किया झंडारोहण
सफेद घंटाघर के पास स्थित भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यालय में राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वामी गोपाल दास एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित चंदनमल बहड़ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा हम सब भारत के लोगों के लिए आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि आज हमारा देश पूर्ण रूप से गणतंत्र बना हमारे संविधान के निर्माताओं ने पूज्य डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के नेतृत्व में देशवासियों को संविधान समर्पित किया। उन्होंने कहा स्वामी गोपाल दास एवं पंडित चंदनमल बहड़ जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की त्याग और तपस्या का ही फल है कि आज हम एक स्वतंत्र देश में स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरलाल सहारण, डॉ वासुदेव चावला, वसंत शर्मा, ओम सारस्वत, दीपचंद्र राहड़, दीनदयाल सैनी, सुरेश सारस्वत, भास्कर शर्मा, हेम सिंह शेखावत, चंद्रा राम गुरी, विक्रम सिंह कोटवाद, विमला गढ़वाल, सुशील लाटा, मदन गोपाल बालान, चंद्र प्रकाश शर्मा, इंजीनियर रवि आर्य, धर्मेंद्र श्योराण, सुरेश मिश्रा, दिनेश शर्मा, ममता जोशी, अनिता जोशी, किशन किरोड़ीवाल, सत्तार खान, सुनील टकनेत, राजीव शर्मा, पवन चांवरिया, मुकेश प्रजापत, जेपी प्रजापत, निरंजन सेन, मनोज तंवर, आबिद खान, अशोक तंवर, अजय तंवर, सोहन सहारण, राकेश दाधीच, राकेश ओझा, विमल जोशी, कैलाश शर्मा, जुगल पांडे, कालूराम, विनोद राठी, संदीप वाल्मीकि, ओम शेखावत, विकास बांठिया, रवि दाधीच सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में किया ध्वजारोहण
शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमैटी के निवर्तमान अध्यक्ष अबरार खान ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आशाराम सैनी, किसान नेता आदूराम न्यौल, किशनाराम बाबल, नारायण बालाण, निवर्तमान प्रवक्ता लीलाधर चुलैट, बाबू मंत्री, विनोद खटीक, अजीज खान, विजय सारस्वत, मनीष खटीक, बनवारी बालाण, यासीन खान, अनीश खान, आरिफ कुरैशी, जमील, जितेन्द्र कुमार शर्मा, आरिफ रिसालदार, मूलचंद जांगिड़, सूर्यप्रकाश वर्मा, हुणताराम ईसराण, शंकरलाल माहीच, बृजलाल, विजयकुमार, हेमंन, सोहनलाल मेघवाल, शिवकुमार शर्मा, सलीम पीए, सलीम मिस्त्री सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र में मनाया 73 वां गणतंत्र दिवस
चूरू गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र में कोविड गाईडलाईन की पालना करते हुए प्रशिक्षण प्रभारी ओम प्रकाश ने ध्वजारोहण किया व उपस्थित स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों को मिठाई का वितरण किया गया इस अवसर पर कुंदनसिंह, मुख्य आरक्षी पृथ्वीराज शर्मा, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र कुमार उपस्थित थे।
केजीबीवी में डीओ निसार खान ने किया ध्वजारोहण
चूरू कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार अहमद खान ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर खान ने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय पर्व से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका विमला देवी, कृष्णा पंचार,सुकेश राहड़, अनिता चौधरी, विनोद, तनुजा, शबनम आदि उपस्थित थे।
भूमि विकास बैंक में किया ध्वजारोहण
नगर परिषद के पास भूमि विकास बैंक में गणतंत्र दिवस पर बैंक के चौयरमेन ईशरराम डूडी ने ध्वजारोहण किया। चौयरमेन डूडी ने कहा कि आजादी के लिए ज्ञात अज्ञात लाखों लोगों ने कुर्बानियां दी हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर शाखा सचिव लियाकत अली, प्रभुदयाल सैनी, सुरेन्द्र सोलंकी, राजेश तंवर, गजानन्द प्रजापत आदि मौजूद थे।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी झंडारोहण किया गया।
रतन नगर में पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने किया ध्वजारोहण
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने नगरपालिका में ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस दौरान उन्होनें कहा कि आज के दिन हमें संविधान का जो अधिकार मिला उसी की बदौलत आज स्वतंत्र भारत में एक व्यक्ति एकमत का सभी को अधिकार है। उन्होनें कहा कि हम देश के लिए जिये और देश के लिए समर्पित होकर काम करें यही हमारी सभी भारतीयों की भावना होनी चाहिए। उपाध्यक्ष असगर खां ने कहा कि देश की आजादी में जिन्होनें बलिदान दिया उनके जीवन के बारे में युवा पीढी़ को भी मनन करना चाहिए। अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह राठौड़ ने कहा कि आज का दिन हम सब भारतवासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन हमारा देश पूर्ण रूप से गणतंत्र बना और डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के नेतृत्व में देशवासियों को संविधान समर्पित किया। इस अवसर पर पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिकों सहित पालिका के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थें। ध्वजारोहण के पश्चात पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर, उपाध्यक्ष, तथा अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह राठौड़ ने सफाई एवं कार्यालय के कर्मचारी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ सहायक मनोहर सिंह ने किया।