चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की तकनीकी डीपीआर व प्रस्तावित नक्शे आमजन के अवलोकन के लिए चूरू जिले की वेबसाइट www.churu.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं। जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (परियोजना) के अधीक्षण अभियंता राममूर्ति ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत परियोजना बूंगी-राजगढ के 187 गांवों (राजगढ़ ब्लॉक के 174 तथा अलसीसर ब्लॉक के 13 गांव) में घर-घर जल सम्बन्ध स्थापित करने के लिए जन स्वा. अभि. विभाग की एस.एल.एस.एस.सी. की 20वीं बैठक में 11 फरवरी 2021 को 173.02 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी। इस कार्य की तकनीकी स्वीकृति विभाग की तकनीकी कमेटी द्वारा 3 जून 2021 को 123.78 करोड रुपए की जारी की गई है। इस कार्य के लिए विभाग द्वारा मै. विष्णु प्रकाश आर.पूगलिया लि. को 27 अक्टूबर 2021 को 119.98 करोड़ रुपए राशि का कार्यादेश दिया गया है तथा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। यह कार्य आगामी 18 माह में पूर्ण किया जाना है। इसी प्रकार वृहद परियोजना रतनगढ-सुजानगढ़ के तहत रतनगढ, सुजानगढ़ व बीदासर के 266 गांवों में घर-घर जल सम्बन्ध स्थापित करने लिए 198.80 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति विभाग द्वारा जारी की गई है। इस कार्य की तकनीकी स्वीकृति 16 जुलाई 2021 को राशि 148.10 करोड़ रुपए की जारी की गई। इस कार्य के लिए विभाग द्वारा मै. रेन वाटर टेक प्राइवेट लि. और मै. पी. सी. सनेहल को. प्रा. लि. को 28 दिसंबर को राशि 142.90 करोड़ रुपए राशि का कार्यादेश जारी किया जाकर कार्य शुरू कर दिया गया है।