गणतंत्र दिवस पर संगीत संगम के कलाकरों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

0
360

चूरू। गणतंत्र दिवस पर संगीत संगम की ओर से सेलिब्रेशन की शाम का आयोजन किया गया। जिसमें देश भक्त व फिल्मी गीतों का रंगा रंग कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रघुनाथ खेमका, विशिष्ठ अतिथि शिव शक्ति फाउंडेशन के प्रतिनिधि शिव गोस्वामी, संस्था अध्यक्ष डॉ. के. सी. सोनी, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जगदीश खेड़ीवाल ने मन रे तू काहे न धीर धरे, दिल ह की मानता नही.. ,दिल का आलम.,कीर्ति मिश्रा ..तूने ओ रंगीले कैसा .. दक्षीता शर्मा..चुरा लिया है तुमने जो दिल को ..तुम मिले ,..,इच्छा भालेरीवाला.. इक प्यार का नगमा ह ..ज्योति व्यास ने….नजर के सामने ..,पायल चोटिया ने ..परदेशिया ये सच ह पिया .,रितेश प्रजापत ने..प्यार दीवाना होता ह, प्रतीक्षा शर्मा ने..पन्ना की तमन्ना है ,आ जाने जां,अजय ने….है प्रीत जहा की रीत सदा ..,तुम मिले दिल खिले..,कह दो की तुम .. श्री सतवीर ,मोहन भालेरीवाला आदि गीतों की प्रस्तुतियां दी। संगीत वादक रोहिताश भट्ट,गोविंद भट्ट, इंतजार अली, सुरेंद्र पवार और सिद्धार्थ भट्ट ने कार्यक्रम में षमा बांध दिया। साउंड पर परमेश्वर, वीडियो पे सुनील राजपूत टीम व सौरभ मिश्रा। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति मिश्रा व अजय ने किया। संगीत निदेशक राजेंद्र चौबे ने कलाकारों की शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई दी। इस अवसर पर आदिल, रोहित भालेरीवाला, अल,दीपक शर्मा ने सहयोगी भूमिका निभाई। संस्था डायरेक्टर अजय भालेरीवाला ने आग्नतुंको का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here