चूरू। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसीक्रम में जिले के विभिन्न कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने अधिकारियों, कर्मचारियों को जाति, धर्म, भाषा, समुदाय के प्रभाव में आए बिना अपने मताधिकार के उपयोग की शपथ दिलाई। इस दौरान निर्वाचन तहसीलदार गुलाम नबी, साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, नरेंद्र सिंह राठौड़ सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। इसीक्रम में लोहिया कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों तथा नव मतदाताओं को सम्मानित किया गया। नये मतदाताओं को ई-इपिक प्रदान किए गए। स्कूली विद्यार्थियों ने रंगोली एवं वॉल पेंटिंग के जरिए मतदान जागरुकता का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र दुनिया की सबसे बेहतरीन शासन प्रणाली है, जरूरत इस बात की है कि हर मतदाता अपने वोट की महत्ता को पहचाने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा मंे अपना योगदान दे। युवाओं को मतदान और निर्वाचन के लिए जागरुक होना चाहिए। मुख्य अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हमें लोकतंत्रा को मजबूत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। फिर भी यदि कोई युवा वंचित है तो उसे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाना चाहिए। प्रत्येक पात्रा वयस्क का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए। एडीएम गौतम ने इस मौके पर उपस्थितों को मतदान जागरुकता की शपथ दिलाई तथा नव पंजीकृत मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। ।जिला परिषद सीईओ एवं स्वीप प्रभारी रामनिवास जाट ने मतदाता दिवस के महत्त्व और आयोेजकीय रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। जरूरत इस बात की है कि हम सभी अपने मत का महत्त्व समझें और लोकतंत्रा को मजबूत बनाएं। विशिष्ट अतिथि एसडीएम राहुल सैनी ने कहा कि भारत में सत्ता का स्रोत हम भारत के लोग हैं तथा लोकतंत्रा की ताकत मत में ही निहित है। मतदाता को मतदान जागरुकता के साथ-साथ लोकतंत्रा में गुणात्मक सुधार की ओर भी आगे बढ़ना होगा। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया ने युवा मतदाताओं को जागरुक होने के लिए कहा। संचालन करते हुए डॉ जेबी खान ने कॉलेज की मतदाता जागरुकता गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, निर्वाचन तहसीलदार गुलाम नबी, डॉ. सीएल वर्मा, डॉ सरोज हारित, मोहम्मद जावेद, नरेंद्र सिंह राठौड़, डॉ प्रशांत शर्मा, हेमंत मंगल सहित अधिकारी, कर्मचारी, बीएलओ, विद्यार्थी, कॉलेज शिक्षकगण, एनसीसी कैडेट आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बेहतर निर्वाचन कार्य के लिए राजगढ़ के वरिष्ठ अध्यापक विक्रम सिंह चाहर, नेशल के वरिष्ठ अध्यापक प्रमोद कुमार, बास गोविंद सिंह के प्रबोधक महेंद्र सिंह, कल्याणपुरा पुरोहितान के अध्यापक श्यामलाल पुरोहित, सरदारशहर राउप्रावि के वरिष्ठ अध्यापक भंवर लाल सुथार, उडसर लोडेरा के अध्यापक श्रवण कुमार, सोमासी के अध्यापक अली शेर खान, नानीबाई मड़दा उप्रावि चूरू के अध्यापक राजेश कुमार, रतनगढ़ के वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार, गौरीसरियों की ढाणी के अध्यापक डूंगरराम प्रजापत को सम्मानित किया गया।