चूरू। वीकेंड कर्फ्यू का दूसरे रविवार को भी शहर में व्यापक असर देखने को मिला। शहर के मुख्य मार्गो सहित मुख्य बाजार पूर्णतया बंद रहे। वहीं आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रही। जिसमें सब्जी, राशन दवाइयां शामिल है। वही शादी-विवाह करने वाले लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने जरूरी सामान के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। शहर के पुराना बस स्टैंड, शास्त्री मार्केट, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हॉल क्षेत्र, गुदड़ी बाजार, मैन बाजार, सुभाष चौक क्षेत्र, जौहरी सागर क्षेत्र सहित पूरे शहर में पूर्णतया सन्नाटा पसरा रहा। सड़के सूनी-सूनी नजर आई। वहीं लोगों का आवागमन भी काफी कम रहा। आपको बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लागू किया है जिसका चूरू शहर में सख्ती से पालन किया जा रहा है लोग अपने घर पर रहकर ही सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोग अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ सरकार व पुलिस प्रषासन का भी पूर्णतया सहयोग कर रहे हैं।