झूम्पा से सालासर तक एनएच 52 को मॉडल रूप दिया जाएगा-कस्वां

0
428

परिवहन विभाग की ओर से ढ़ाढ़र टोल नाके पर किया गया रिफ्लेक्टिव टेप अभियान का शुभारंभ

चूरू। जिला परिवहन विभाग के तत्वाधान में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति चूरू के बैनर तले एनएच 52 पर रिफ्लेक्टिव टेप अभियान का शुभारंभ षनिवार को ढ़ाढ़र टोल नाके पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राहुल कस्वां ने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर अभियान का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद कस्वां ने कहा कि झूम्पा से सालासर तक के एनएच 52 को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। चूरू क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को चिन्ह्ति कर जीरो डेथ के टारगेट को लेने के लिए 15 दिन में ऑडिट कर ब्लाइंड स्पॉट को हटाने, तकनीकी सुधार करने के कार्य किये जायेंगें। सांसद ने बताया कि इस हाइवे पर मार्च 2022 से फोर लेन का काम शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी राजेश स्वामी ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सतत प्रक्रिया है। अभियान के दौरान संयुक्त विभागों की ओर से टीम वर्क के साथ काम किया जाएगा। सांसद के निर्देशानुसार नरेगा के तहत सड़कों के रख रखाव के काम किये जायेंगें। कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना आर्य, मोहनलाल आर्य, डीएसपी ममता सारस्वत, परिवहन निरीक्षक प्रमोद चौधरी, सदर एसएचओ हंसराज, दूधवाखारा एसएचओ राधेश्याम, रायसिंह, सुरेश विषनोई, गार्ड राजेश सिंह, जगदीश, अर्जुन बीका सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here