चूरू शहर में मेडिकल टीम घर—घर जाकर लगाएगी वैक्सीन
चूरू। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है।संक्रमितों में युवााओं की संख्या अधिक मिल रही है। राहत की बात ये है कि जिन लोगों ने वैक्सीन के दौनों डॉज ले रखी है उनको ये संक्रमण ज्यादा प्रभावित नहीं कर रहा है।कोरोना के प्रतिदिन बढते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी जिले में सैंपलिंग बढ़ा दी है। साथ ही वैक्सीनेशन के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम ने कमर कस ली है।
खण्ड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश सिंह भाटी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की बढती हुई संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किए जाने का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अब चिकित्सा विभाग की टीम घर—घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन करेगी। उन्होंने बताया कि रविवार 23 जनवरी से प्रारंभ होने वाले इस अभियान के लिए 60 टीमें बनाई गई है जो शहर के प्रत्येक वार्ड में घर—घर जाकर लोगों को वैक्सीनेट करेगीं।उन्होंने बताया कि चूरू शहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार वेक्सीनेशन कोविड वैक्शीनेशन सेन्टर्स पर किया जा रहा हैकोविड नोटल प्रभारी अधिकारी डॉ अहसान गौरी ने बताया कि शहर के 60 वार्डों के लिए पांच सदस्यी 60 टीमों का गठन किया गया है।रविवार प्रात: 8 बजे से ये टीम वार्डवाइज कोविड वेक्सीनेशन से वंचित लोगों को प्रथम डॉज, द्वितीय डॉज और दौनों डॉज ले चुके लोगों को प्रिकॉशन डॉज लगाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 15 से 17 प्लस आयुवर्ग के युवाओं को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि प्रत्येक टीम को कोविड शील्ड और को—वैक्सीन दानों वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि टीम के सदस्य अपने अपने वार्ड में शत प्रतिशल लक्ष्य प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि कहीं वैक्सीन की उपलब्धता कम रहेगी तो टीम को तुरंत वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में एक एएनएम, 2 सीएचए, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यर्ता को नियुक्त किया गया ह। इसके अतिरिक्त प्रत्येक पांच वार्डो पर मॉनिटरिंग के लिए एक चिकित्सक भी तैनात किया गया है ताकि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।