वार्ड 8 में रॉयल विकलांग विकास संस्थान की ओर से दिव्यांगों को ट्राई साइकिलें वितरित की
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित वार्ड 8 में रॉयल विकलांग विकास संस्थान की ओर से पार्षद अज़ीज खान द्वारा रॉयल विकलांग संस्थान के अध्यक्ष अख्तर खान रुकनखानी की प्रेरणा से दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वैसाखी वितरित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद कुमार ओला थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद असलम डायर ने की। इस अवसर पर ओला ने कहा कि दिव्यांग अपने आप को कमजोर नहीं समझे। प्रषासन आपके साथ है, और सरकार की सम्पूर्ण योजनाओं का लाभ आपकों दिलाया जायेगा। इस अवसर पर अतिथियों का मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद अज़ीज खान, समाजसेवीका शमीम बानो, बाबू मंन्त्री, पार्षद विजय सारस्वत, पार्षद अली मोहमद भाटी, पार्षद असलम मोयल, पार्षद आसिफ निर्बाण, पार्षद विनोद खटीक, समिलुल्लाह गौरी, जमील खिलजी, इंदिरा मेमोरियल स्कूल के अध्यक्ष यूनुस खान, सचिव यूसुफ खान, महबूब खान, सामाजसेवी रसूल खां, इब्राहिम खां, ज़हीर अब्बास, कालू मोहमद, नबील भाटी, चोथु देवी, मुरली देवी, जिया खान, अरमान खान आदि उपस्थित थे।