चूरू। लायन सुनील रंजन टकणेत ने बताया कि लायन्स क्लब, चूरू ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री कुशलसिंह राठौड़ राजकीय माध्यमिक विद्यालय, खारिया के 100 बच्चों को क्लब अध्यक्ष लायन विनोद शर्मा की अध्यक्षता में क्लब के आर्थिक सौजन्य से गर्म स्वेटर एवं टॉफी के पैकेट वितरित किये। संस्था प्रधान श्रीमती सरोज सैनी एवं पंडित आकाश मिश्रा ने क्लब का आभार जताया। कार्यक्रम संयोजक लायन शैलेन्द्र माथुर ने कार्यक्रम में लायन्स क्लब, चूरू की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में सचिव लायन राजीव शर्मा, डॉ. कमल वशिष्ठ, लायन रामचन्द्र राजोतिया, लायन महेन्द्र धानुका ने आयोजकिय जिम्मेवारी निभाई। संचालन महावीरसिंह सोढ़ा ने किया कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ के सुभाषचन्द्र कस्वां, रणपीरसिंह मुनड़िया, महेशकुमार शर्मा, रजनी, आनन्दसिंह शेखावत, जया शर्मा, नीना भारती, विमला लाम्बा, अमीर खान, सुलोचना गोदारा सहित उप सरपंच धन्नाराम सउ, पूर्व उपसरपंच उदयसिंह आदि उपस्थित थे।
इसी प्रकार चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यालय में आज पर्यावरण प्रेमी बाबूलाल तुनगरिया की तरफ से कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चो के लिए स्वेटर व मास्क वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में डी वाई एस पी ममता सारस्वत ने कहा की कड़ाके की सर्दी में स्वेटर वितरण का कार्य मानव कल्याण का कार्य है।
कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन की जिला समनव्यक रुकैया बानो ने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की जानकारी दी। टीम सदस्य जयंत पाण्डेय व पन्ने सिंह ने बच्चो को कोरोना की तीसरी लहर से बचने एवं वेक्सिनेशन हेतु प्रेरित किया। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सेन ने बच्चों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में टीम सदस्य किशन वर्मा, जयकरन कांटीवाल, बालिका आश्रय गृह की अधीक्षक भंवरी देवी, टीम सदस्य अफ्शा परवीन, ज्योति बागड़ी, वर्षा कंवर आदि उपस्थित रहे।