बालिका महाविद्यालय में रासेयो इकाई के तहत चाईनीज मांझे को जलाकर किया नष्ट
चूरू। स्थानीय चूरू बालिका महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत मकर सक्रांति में प्रयोग लिए गये चाईनीज मांझे से घायल होते पक्षियों को बचाने के लिए गुरूवार को महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर मांझे को एकत्रित कर जलाया गया तथा सर्दी के मौसम से पेड़ो को बचाने के लिए पानी एवं खाद्य डालने का कार्य किया गया।प्राचार्य डॉ. एल.एन. आर्य ने स्वयंसेविकाओं के कार्य की सराहना करते हुए चाईनीज मांझे के नुकसान से लोगांे को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया, उन्होने कहा कि प्रकृति के प्रत्येक जीव की रक्षा करना मानव धर्म है। उप प्राचार्य आशा कोठारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता रखकर निरन्तर फैल रही बीमारीयों से निजात पा सकते है। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निर्मला सैनी ने बताया कि स्वयंसेविकाओं ने कोविड गाइड लाईन में कार्य किया। व्याख्याता डॉ. मन्सूर अली खान ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई।