चूरू । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई घोषणा सोमवार को महाविद्यालय परिसर मे सम्पन्न हुई,। जिसमे नवदायित्ववान कार्यकर्ताओ को प्रान्त सहमंत्री हरीश कुमार वर्मा ने बताया कि एबीवीपी में पद नहीं दायित्व होता है विधार्थी परिषद 1949 से निरंतर छात्र छात्राओं की आवाज उठाती रही है। देशहित में विधार्थी परिषद का हमेशा अहम योगदान रहा है। नगर मंत्री ऋषिराज राठौड़ ने सभी का एबीवीपी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। लक्ष्मण प्रजापत ने सभी कार्यकर्ताओ की घोषणा की। इस मौके पर इकाई अध्यक्ष नीरज मलिक, इकाई उपाध्यक्ष मयंक जालान, आबिद खान,आयना जांगिड़, इकाई सचिव आरती स्वामी, सह सचिव चंदा जांगिड़, मोनीत बीरड़ा, मानसिंह, इकाई एसएफडी संयोजक सुनील रामसरा, एसएफडी सह संयोजक कृपाल मील, एसएफ़एस संयोजक अजय सिँह, एसएफएस सहसंयोजक खेमचंद, उमाशंकर, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक मंगल सिंह, सह संयोजक वीरेंद्र सिंह, इकाई एनसीसी प्रमुख हरीश पूनिया, इकाई छात्रावास प्रमुख सुनील ढाढ़र, वाणिज्य प्रमुख विशाल शर्मा, वाणिज्य सह प्रमुख राहुल शर्मा,कला प्रमुख राधेश्याम, कला सहप्रमुख खेमचंद चांवरिया, राहुल भातरा, इकाई सदस्य पीयूष जांगिड़, विशाल कुमार पुष्पेंद्र सिंह, मनोज जांगिड़, एनएसएस प्रमुख निखिल सोनी, सहप्रमुख विनय जांगिड़ आदि कि घोषणा की गई। इस मौके पर विक्रम सिंह मेघवाल, गौरव,प्रकाश सिंह राठौड़, हिमांशु सैनी, विकास प्रजापत, हितेश रांकावत, पीयूष चंदेलिया, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, दिग्विजय राठौड़ मुकेश इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।