आज राजकीय लोहिया महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने 2 साल के कोरोना अंतराल के बाद वर्षों की लंबी परंपरा को निभाते हुए कॉलेज के संस्थापक सेठ कन्हैया लाल लोहिया की स्मृति में लोहिया क्रिकेट कप के मैत्री मैच का आयोजन रामसरा के खेल मैदान में किया। कॉलेज स्टाफ की दो टीमें लोहिया इलेवन और कन्हैया किंग्स मैदान में उतरी। लोहिया इलेवन का नेतृत्व आयोजन के प्रभारी डॉ धीरज बाकोलिया ने किया व कन्हैया किंग्स का नेतृत्व डॉ हेमंत मंगल ने किया ।टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए कन्हैया किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच लोहिया इलेवन से 65 रनों से जीत लिया ।
सलामी बल्लेबाजी करते हुए अजय बाबल और शांतनु डाबी की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी । अजय के आउट होने के बाद धमाकेदार खिलाड़ी जावेद खान ने महज 38 बॉल में 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली व मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया । एक छोर को संभाले हुए शांतनु डाबी ने भी 55 गेंदों में 65 रन की नाबाद पारी खेली । कन्हैया किंग्स ने विरोधी टीम को 20 ओवर में 197 रन का दुष्कर लक्ष्य दिया।जिसके जवाब में खेलते हुए लोहिया इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले पांच खिलाड़ी 50 रन के भीतर ही आउट हो गए। तत्पश्चात सुनील धवन व आशीष शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया परंतु कन्हैया किंग्स की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 132 रन ही बना पाई । कन्हैया किंग्स की ओर से अजय, जावेद, सुनील मंडा आदि गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के डॉ जे बी खान ने मैच का लाइव प्रसारण फेसबुक व यूट्यूब के माध्यम से किया। कमेंटेटर के तौर पर इतिहास विभाग के डॉ दिनेश चारण व सुरेंद्र डी सोनी ने शब्दों के द्वारा मैच को रोमांचक बनाया । मैच की शुरुआत में उद्घाटन चुरु बालिका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एलएन आर्य व डॉ सुरेश कुमार द्वारा किया गया। डॉ राजकुमार लाटा द्वारा सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट तथा डॉ केसी सोनी द्वारा मैच के उपरांत सभी खिलाड़ियों को भोजन करवाया गया। डॉ कमल कोठारी अभिभावक की भूमिका में नजर आए व सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के दौरान अंपायर की भूमिका दिनेश सैनी व अमित कुमार ने निभाई।https://youtu.be/WAr3vviw_ts