जिला पुलिस अधिक्षक ने जिले के अधिकारियों के साथ की क्राइम मीटिंग
चूरू। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मिटिंग की। कोविड प्रोटोकॉल्स की पालना के साथ सम्पन्न हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोविड—19 की एडवाइजरी की कडाई के साथ पालना करवाई जानी सुनिश्चित करें। उन्होंने इस अवधि में पेंडिग रेहे अपराधों का निस्तारण व अधिक प्रभावी कार्रवाही के लिए अधिकारियों के साथ सलाह मशवरा किया। पुलिस अधीक्षक टोगस ने अधिकारियों को वर्तमान में 1731⁄481⁄2 पैडिंग प्रकारणें का निस्तारण करने ,मालखानों आईटमों का निस्तारण करने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिये। पुलिस कम्यूनिटी के तहत सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल ,पुलिस मित्र व सखी सुरक्षा से सामजंस्य स्थापित कर सदुपयोग हेतु चर्चा की।जिला पुलिसअधीक्षक ने सम्पति सम्बन्धी अपराधों का शीघ्र निस्तारण एवंम प्रभावी कार्यवाही करने हते पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी विभिन्न दिशा निर्देशों सेअवगत करवाते हुए प्रभावी योजना लागू करवाने हेतु जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताअधिकारी एवं थानाधिकारियों को अपराध गोष्ठी, लोकल व स्पेशल एक्ट, चिन्हित/वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान में अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों व अधिनस्थ स्टाफ को तनावमुक्त रहकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।