चूरू। भारतीय जीवन बीमा शाखा चुरू में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया। एलआईसी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर मंडल कार्यालय के विपणन प्रबंधक एम.एल. सोनी, विक्रय प्रबंधक बीकानेर बी.डी. सेवग ने अभिकर्ताओं का साफा पहनाकर तथा गिफ्ट भेंट कर अभिनंदन किया। एमडीआरटी, यूएसए—2022 के लिए मनोज शर्मा, मंजु राजोतिया, कान्ता वर्मा को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शतकवीर सम्मान से पवन कुम्हार को तथा अर्ध शतकवीर सम्मान से रामप्रताब, कृष्ण कुमार सैनी, सुरेंद्र कुमार, मुहम्मद रफिक, भंवरलाल जागीङ लीलावती शर्मा, विनोद कुमावत, रामचंद्र राजोतिया, दयानंद सिंह, सुभाष सैनी, राजेन्द्र प्रसाद, गोविंद राम सुथार, सत्य नारायण कस्वा, अनुप कुमार नागेंद्र कुमार, हरलाल सिंह पूनिया को सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि एलआईसी चूरू के अभिकर्ता मनोजकुमार. शर्मा को पांचवी बार जीवन बीमा क्षेत्र की अन्तराष्ट्रीय उपाधि एमडीआरटी(युएसए)-2022 से नवाजा गया है। मनोज शर्मा वर्ष 2018 से लगातार एमडीआरटी की पात्रता हांसिल कर रहे हैं। साथ ही वे एलआईसी चूरू के टॉप क्लब कॉरपोरेट में बीकानेर मंडल की चूरू शाखा से एकमात्र अभिकर्ता हैं। इस अवसर पर सीएलआई मेनेजर गुलाब सिंह चौधरी, शाखा प्रबंधक रामधन बुडानिया सहित भारतीय जीवन बीमा निगम से जुडे अभिकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक शाखा प्रबंधक सलीम खान द्वारा किया गया।