कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं होगा बर्दाश्त : राहुल सैनी

0
509

एसडीएम राहुल सैनी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं थानाधिकारियों को दिए निर्देश, कहा-गृह विभाग की गाइडलाइन की कराएं पालना, शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए करें प्रयास

चूरू। एसडीएम राहुल सैनी ने बुधवार को अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कोविड महामारी संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श किया और संयुक्त प्रवर्तन दल व एंटी कोविड टीमों को एक्टिव कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।इस मौके पर एसडीएम सैनी ने कहा कि महामारी संक्रमण के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त किए जाने योग्य नहीं है। सभी दलों को सक्रिय कर गृह विभाग की गाइडलाइन और जिला कलक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाएं। उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के चालान काटें और लोगों को जागरुक भी करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों, समारोह स्थल, बाजार आदि पर खास नजर रखें। आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं हो, इसके लिए जरूरी है कि कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह पालना सुनिश्चित की जाए। एडीएम ने कहा कि बीसीएमओ एवं अन्य अधिकारी समुचित रणनीति बनाएं कि कोविड संक्रमण के दौरान किस प्रकार कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं उपचार आदि की व्यवस्थाएं की जानी हैं। इसके साथ-साथ कोरोना रोधी वैक्सीनेशन इस महामारी के संक्रमण एवं नुकसान से बचाने के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, अतः लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करें तथा वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को चिन्हित कर उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करवाएं।बैठक के दौरान कमिश्नर अभिलाषा सिंह, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, बीसीएमओ जगदीश सिंह भाटी, सहायक विकास अधिकारी सोहन लाल धायल सहित विभिन्न ब्लाक स्तरीय अधिकारी, थानाधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here