डॉ. जे बी खान द्वारा लिखी गई बॉटनी की दो पुस्तकों का हुआ विमोचन

0
462

चूरू।राजकीय लोहिया महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के सह आचार्य डॉ जे बी खान की दो पुस्तको का विमोचन बुधवार को प्राचार्य दिलीप सिंह पूनियां के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में हुआ। प्राचार्य दिलीप पूनियां ने कहा कि संकाय सदस्य द्वारा लिखित पुस्तक का प्रकाशन होना महाविद्यालय के लिए बडे हर्ष की बात है। विद्यार्थियों को भी इन पुस्तको से अत्यधिक फायदा होगा । विद्यार्थी जो विषयवस्तु कक्षा में पढ़ते है वही उनको पुस्तक के रूप में उपलब्ध होगी। वरिष्ठ संकाय सदस्य महावीर सिंह ने कहा कि एक शिक्षक के लिए पुस्तक लेखन एक महत्वपूर्ण कार्य होता है। जो उसके जीवन की उच्च स्तरीय उपलब्धियों में शामिल होती है। डॉ जे बी खान ने बताया कि वर्तमान पुस्तकें पादप शरीर क्रिया विज्ञान एवं पुष्पीय पादपों की संरचना एवं प्रजनन स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के साथ साथ चार वर्षीय बी. एससी. बी.एड. के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी रहेंगी। आपको बता दें​ कि इससे पूर्व उनकी 15 अन्य पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। उनकी तीन पुस्तकें अन्तराष्ट्रीय स्तर पर एवं बारह पुस्तकें राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुकी है। जो स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध विद्यार्थियों द्वारा पढ़ी जाती है। इस अवसर पर महाविधालयों के डॉ प्रशांत शर्मा, डॉ के सी सोनी, डॉ एस डी सोनी, डॉ एम एम शेख, मोहम्मद जावेद खान, शान्तनु डाबी, डॉ बी एल मेहरा, डॉ हेमन्त मंगल, डॉ महेंद्र खारड़िया, डॉ प्रशांत कुमार, मधु प्रधान, डॉ मूलचंद, मुकेश मीना, आशीष शर्मा, लालचन्द, विनीत ढाका, बुद्धकुमार, भंवरलाल, राजीव मीणा, संदीप पंवार, लक्ष्मण सिंह, जगदीश प्रजापत, नरपत सिंह सहित समस्त संकाय सदस्य एवं कर्मचारी ने डॉ खान को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here