चूरू।निकटवर्ती ग्राम लाम्बा की ढाणी के ग्रामीणों ने डॉ. हर्ष लाम्बा के नेतृत्व में रेलवे आरयूबी निर्माण ओर विधुत लाइन फीडर राजपुरा से जोड़ने की मांगा को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। डॉ हर्ष लाम्बा ने बताया कि लाम्बा की ढाणी गांव रेलवे लाइन के दक्षिण दिशा में है। जिसकी आधी कृषि भूमि दूसरी दिशा में है, जिसके लिए कृषि कार्य हेतु 10 किमी का आवागमन होता है। उतर पश्चिम रेलवे मंडल में पोल 249/9 व 10 के बीच आरयूबी निर्माण हो सकता है। इसके साथ ही गांव लाम्बा की ढाणी जो कि तारानगर तहसील में है लेकिन विधुत लाइन सांखू फीडर से जुड़ी हुई है और बिल तारानगर डिस्कॉम में भरे जाते है। हमारे गांव को राजपुरा फीडर से जोड़ दिए जाने से बिजली कटौती कम होगी तथा झींगा फार्म के 18 कनेक्शन है उनको 24 घण्टे आपूर्ती हो सके। इस अवसर पर विकास सारण, अमरसिंह लाम्बा, प्रवीण लाम्बा, हनुमान लाम्बा, महावीर निर्मल, रोहितास चाहर, दीपक सारण, रोहितास पूनिया, मनोज लाम्बा, महेश लाम्बा, मनोज गोठवाल, जयसिंह लाम्बा, सुभाष लाम्बा, सत्येंद्र, रमेश चाहर, ईश्वर पटीर, हरिराम, रतनलाल, सतपाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।