चूरू । वन विभाग की टीम ने रोहिडे की लकडी का अवैध परिवहन कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर करीब 30 क्विंटल लकड़ी मय ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की है।क्षेत्रीय वन अधिकारी अनूप कुमार शर्मा ने बताया कि उप वन संरक्षक सविता दहिया के निर्देशानुसार हरी लकडियों के अवैध परिवहन को रोकेने के लिए नियमित गश्त की जा रही है। सोमवार रात्रि गश्त के दौरान सेठानी के जोहडे के निकट बीनासर गांव की ओर से लकडी लेकर आ रही ट्रेक्टर टॉली को रोककर पूछताछ की गई तो चालक संतुष्टीपूर्ण जवाब नहीं दे सका। वन विभाग की टीम ने कार्रवाही करते हुए ट्रॉली में भरी रोहिडे की करीब 30 क्विंटल हरी लकडी को जब्त कर लिया तथा चालक नंदराम जाट को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि आरोपी नंदलाल के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम की 1953 की धारा 41 व 42 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जब्त की गई लकडियों की कीमत करीब 75 हजार रूपए आंकी जा रही है।कारवाई में वनपाल सुरेश कुमार, सहायक वनपाल गोपी चंद शर्मा, बालूराम व वनरक्षक गजेंद्र सिंह, कृष्णा साहू आदि मौजूद रहे।