शनिवार को मेडिकल कॉलेज के 12 स्टूडेंट्स सहित जिले में मिले कुल 50 पॉजिटिव
चूरू।कोरोना महामारी की तीसरी लहर ने प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ जिले में भी दस्तक दे दी है। शनिवार को जिलें में 12 मेडिकल स्टूडेंट्स सहित कुल 50 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। पंडित दीनदयाल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश मोहन लाल पुकार ने बताया कि सरकार की गाईडलाइन के तहत जिले के 1655 लोगों की सैम्पलिंग की गई जिसमें 50 लोगों के सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि चूरू में 18, सुजानगढ़ में 11, सरदारशहर में 3, बीदासर में एक, रतनगढ़ में 5 तथा सालासर में 06 लोगों के सैम्पल पॉजिटिव पाए गए है। चूरू में कुल 18 में से 12 मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स 5 छात्राएं व 7 छात्रों के सैम्पल पॉजिटिव पाए गए।उन्होंने बताया कि कॉलेज में पढने वाले बाकि सभी स्टूडेंट्स की भी जांच करवाई गई थी वे सभी निगेटिव पाए गए। डॉ. पुकार ने बताया कि सभी पॉजिटिव स्टूडेंट्स को मेडिकल कॉलेज प्रांगण में स्थित नॉन टीचिंग क्वाटर्स में अलग — अलग आइसोलेट कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि आगामी 12 जनवरी से होने वाली परीक्षा में ये सभी विद्याथी हिस्सा ले सकेंगे लेकिन इसके लिए एकदम अलग व्यवस्था की जाएगी।