कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर समीक्षा बैठक, बीसीएमओ को दिये निर्देश
चूरू। जिले में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को लेकर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने जिले के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली।
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बैठक में सभी बीसीएमओ को कोविड वैक्सीनेशन शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन शत प्रतिशत जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि 15 से 17 प्लस आयु वर्ग के बच्चों के भी वैक्सीनेशन की प्रथम डोज अभियान के रूप में लेकर तय समय में पूरा करे। बैठक में कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर उन्होंने आक्सीजन कन्संटेटर की सुनिश्चितता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड हैल्थ सहायक, आशा सहयोगिनी व एएनएम द्वारा किये जा रहे डोर-डोर सर्वे में वैक्सीनेशन से वंचित लोगों की बीसीएमओ ब्लॉक अनुसार सूची तैयार कर समीक्षा कर वैक्सीनेशन अभियान चलाएं। जिले में आरटीपीसीआर व रेपिड एंटीजन किट के सैम्पल लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक अनुसार लिये जा रहे सैम्पल आंकड़ों का भी रिव्यू किया। सैम्पल में पिछड़ रहे ब्लॉक को सैम्पल बढ़ाने के लिये निर्देशित किया गया।बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा, राजकीय अस्पताल रतनगढ़ के पीएमओ डॉ.राजेन्द्र गौड़, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा, आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया, बीसीएमओ डॉ. हरकेश बुडानियां, डॉ. विकास सोनी, डॉ. मनीष तिवाड़ी,डॉ. ओमप्रकाश धानिया,डॉ. जगदीश सिंह भाटी मौजूद थे।