शैक्षणिक विकास के लिए संकल्पबद्ध है राज्य सरकार: बुडानिया

0
589

तारानगर विधायक बुडानिया ने भामासी में नव-क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय का किया उद्घाटन, जीएसएस गोदाम की चारदीवारी सहित विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं

चूरू। तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने गुरुवार को क्षेत्र के भामासी गांव में राज्य सरकार की ओर से हाल में ही क्रमोन्नत किए गए राजकीय माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने पक्का तालाब निर्माण कार्य दरसाना भामासी, इंटरलाॅक खरंजा निर्माण तथा जीएसएस गोदाम की चारदीवारी निर्माण के कार्य का शिलान्यास भी किया।इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक बुडानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य की संवेदनशील सरकार प्रदेश के शैक्षणिक विकास के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में सैकड़ों नए राजकीय काॅलेज खोले हैं तथा विद्यालय क्रमोन्नति के साथ-साथ नए विद्यालय खोलने और विद्यालयी संसाधनों के सुदृढ़ करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहली शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले ही दूसरी भर्ती परीक्षा प्रक्रिया शुरू करना इस बात का संकेत है कि राज्य सरकार न केवल विद्यालयों में समुचित मानव संसाधन प्रबंधन के लिए प्रयासरत है, अपितु राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए भी एक बेहतर एवं सकारात्मक माहौल बनाना चाहती है। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के रूप में शुरू हुए अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में प्रवेश के लिए लगी होड़ देखकर पता चलता है कि राजकीय विद्यालयों और सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था में लोगों का भरोसा कायम हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को और खासकर बालिकाओं को आवश्यक तौर पर उच्च और तकनीकी शिक्षा दिलाएं। आज जमाना ज्ञान का है और ज्ञान में ही सारी शक्ति निहित है। आने वाली समय की प्रतिस्पर्धा का हमारे युवा तभी सामना कर पाएंगे, जब वे बेहतर ढंग से शिक्षित और जागरुक होंगे।बुडानिया ने कहा कि पिछले तीन साल में राज्य में प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क एवं ग्रामीण विकास सहित सभी क्षेत्रों में अकूत कार्य कराए जा रहे हैं। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में शिक्षा का उजाला फैल रहा है और विकास की गंगा बह रही है। बजट में 20 हजार हैक्टेयर अतिरिक्त भूमि की सिंचाई की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद नहर विस्तार का काम शुरू होने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। क्षेत्र के किसानों की भावनाओं को समझते हुए मुख्यमंत्री ने मेरी उठाई आवाज को स्वीकार कर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है। नहर के पानी की आहट से ही क्षेत्र की जनता के आर्थिक और सामाजिक स्तर में बदलाव दिखने लगा है। आने वाला समय क्षेत्र के लोगों के लिए सुख और समृद्धि से भरा होगा।सादुलपुर के पूर्व विधायक इंद्रसिंह पूनिया ने कहा कि पिछले तीन वर्ष में राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं तथा शिक्षा, चिकित्सा, सड़क जैसे समस्त क्षेत्रों में भरपूर काम किया गया है।
प्रधान संजय कस्वां ने तारानगर विधायक की सक्रियता एवं संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि बुडानिया का यह प्रयास रहता है कि कैसे अधिक से अधिक विकास कार्य तारानगर क्षेत्र में हों तथा सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ क्षेत्र के लोगों को मिले। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे आपस में मिल-जुलकर गांवों के विकास के लिए कार्य करें और योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं।
इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। सरपंच रजनी देवी ने ग्राम पंचायत की उपलब्धियों, समस्याओं और आवश्यकताओं से विधायक को अवगत करवाया। इस दौरान राजकुमार बेनीवाल, सुरेंद्र सिंह मीठड़ी, मुंशी तेली, हरिसिंह बेनीवाल, जयसिंह सैनी, जयचंद शर्मा, मोहर सिंह ज्याणी, शीशराम पूनिया, रामनिवास खीचड़, ईश्वर पूनिया, जीएसएस अध्यक्ष मनीराम पूनिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here