चूरू। सैन सेवा समित के द्विवार्षिक चुनाव स्थानीय सैन मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुए।इस दौरान उपस्थित समाज के गणमान्य लोगों द्वारा आगामी दो वर्षों के लिए सर्वसम्मति से राजेश रक्षक को सैन सेवा समिति का अध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश तंवर के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुई चुनाव प्रक्रिया में समाज के महेश कुमार ने अध्यक्षा पद के लिए रक्षक के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका जगदीश प्रसाद जाडीवाल ने समर्थन किया। कुछ उत्साही युवको ने निवर्तमान अध्यक्ष कपिल भाटी को पुन: अध्यक्ष बनाने के लिए उनके के नाम का प्रस्ताव भी रखा, किंतु कपिल भाटी ने व्यस्तता के चलते इससे इंकार कर दिया।सिर्फ एक ही नाम का प्रस्ताव आने से निर्वाचन अधिकारी आोमप्रकाश तंवर ने राजेश रक्षक को अध्यक्ष घोषित कर दिया जिसका समाज के लोगों ने करतल घ्वनि से स्वागत किया।इस दौराान उपस्थितजनों को सम्बोाधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश रक्षक ने कहा कि वे सदैव समाज हित के कार्यों के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने तथा समाज के युवाओं के लिए करियर में बेहतर विकल्प तैयार करने की दिशा में कार्य करेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट दिनेश गहलोत, किशन चौहान, बुलाकी सैन, बिंटू बसीर, ओमप्रकाश अजाड़ीवाल, मूलचंदन अजाड़ीवाल, किशोरीलाल भाटी, कामेशचन्द्र ससविता, रामरतन झिन्झरिया, शांतिलाल रक्षक, शीशराम हर्षवाल, उमेश पंवार, अशोक तंवर, कमल कुमार भाटी, श्यामलाल रक्षक, पूनमचंद बागोरिया, ललित कुमार रक्षक, नरेन्द्र कुमारी भाटी, सुशील कुमार भाटी, राजेन्द्र कुमार रक्षक, पवन कुमार कालोया, हरिप्रसाद रक्षक, रामावतार अजाड़ीवाल, मनोज कुमार रक्षक, हरीश कुमार वर्मा, दीपचंद खींची, निर्मल कुमार भाटी, पवन कुमार चौहान आदि ने रक्षक का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया। पूर्व अध्यक्ष कपिल भाटी ने अपने कार्यकाल का दो वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।।