संक्षिप्त पुनरीक्षण में चूरू जिले में बढ़े 34 हजार 271 मतदाता

0
481

चूरू। भारत निर्वाचन आयोग एवं राजस्थान निर्वाचन विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम अनुसार 1 जनवरी 2020 के संदर्भ में चल रहे फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। जिले में इस पुनरीक्षण के दौरान 34 हजार 271 मतदाता बढ़े हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजनैतिक दल प्रतिनिधियों की बैठक एवं प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 नवंबर 2021 को मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही दावे व आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। इस दौरान ग्राम सभाओं, वार्ड सभाओं व विशेष अभियान का भी आयोजन कर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया गया और लोगों को जागरुक किया गया। 5 जनवरी को अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1560888 है जो कि 1 नवंबर को प्रारूप प्रकाशन के समय 1526617 थी। इस दौरान नाम जोड़ने के लिए 47503 आवेदन स्वीकार कर नाम जोड़े गए तथा नाम विलोपित करने के लिए 13232 आवेदन स्वीकार किए जाकर नाम विलोपित किए गए। इस प्रकार 34271 मतदाताओं की वृद्धि हुई जो प्रारूप प्रकाशन के मतदाताओं का 2.24 प्रतिशत है। कुल वृद्धि में पुरुष मतदाताओं की संख्या 18079 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 16192 है। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को हुए प्रारूप प्रकाशन के अनुसार कुल 1560888 मतदाताओं में से 816074 पुरुष तथा 744814 महिला मतदाता हैं। इनमें सादुलपुर विधानसभा में 235647, तारानगर में 247240, सरदारशहर में 290528, चूरू विधानसभा में 244144, रतनगढ़ विधानसभा में 264454, सुजानगढ़ विधानसभा में 278875 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के अपडेशन की प्रक्रिया सतत चलती रहती है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अलावा भी मतदाताओं द्वारा नाम जोड़ने, विलोपन, संशोधन के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिसका समयबद्ध ढंग से निस्तारण होता है। इस दौरान उन्होंने राजनैतिक दल प्रतिनिधियों से कहा कि वे जिले में आमजन के स्वास्थ्य के हित के लिए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रयास करें, कोविड उपयुक्त प्रोटोकॉल की पालना करें। ।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम लोकेश गौतम, एसडीएम राहुल सैनी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, निर्वाचन तहसीलदार गुलाम नबी, शिवकुमार शर्मा, नारायण बेनीवाल, हेमसिंह शेखावत, बजरंग बजाड़, नरेंद्र सिंह राठौड़, मुकेश सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here