कोविड वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, कहा-जल्दी से जल्दी करें शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन
चूरू। जिले में सोमवार से शुरू हुए 15 से 17 प्लस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थियों की स्टूडेंट आईडी पर्याप्त दस्तावेज रहेगी। विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं रहेगी। वैक्सीनेशन के दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार सहित समस्त प्रोटोकॉल की पालना जरूरी है। ।जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने सोमवार को आयोजित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कॉलेज प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार अहमद खान को निर्देश दिए कि वे अपने कॉलेज स्कूलों में पढने वाले समस्त पात्र विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने संस्थानों में टीकाकरण के दौरान समस्त प्रोटोकॉल फॉलो करने के निर्देश दिए। लोहिया कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में थर्मल स्कैनिंग शुरू कर रहे हैं, मास्क, सेनेटाइजर और हाथ धोने के लिए साबुन वगैरह की व्यवस्था की गई है। 18 से अधिक आयु के जिन बच्चों को सैकंड डोज बकाया है, उनका भी वैक्सीनेशन करवाएं। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय कर काम करें। ।जिला कलक्टर ने सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा से कहा कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों की समुचित मॉनीटरिंग कर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें और यदि कोई अधिकारी काम में लापरवाही बरत रहा है तो उस पर कार्यवाही करें। वैक्सीनेशन आमजन के हित से जुड़ा महत्त्वपूर्ण इश्यू है, जिसकी राज्य स्तर से समुचित मॉनीटरिंग हो रही है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए समुचित रणनीति बनाकर कार्य करें। जिला कलक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल से लेकर उप स्वास्थ्य केंद्रों तक की सेवाएं दुरुस्त रखें और सभी संसाधन फंक्शनल स्थिति में होने चाहिए। उन्होंने आरटी-पीसीआर व रेपिड एंटीजन टेस्ट बढाने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अस्पतालों को जोडने, योजना में शत-प्रतिशत परिवारों के पंजीयन, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने, पेट्रोल पंप के आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, कोषाधिकारी रामधन, एएसपी (स्पेशल सेल, वूमन इन्वेस्टिगेशन) देवानंद,सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, एडिशनल सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉ शरद जैन, आईसीडीएस उपनिदेशक नरेंद्र सिंह, सीडीईओ संतोष महर्षि सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। इससे पहले जिला कलक्टर ने आवश्यक सेवाओं की बैठक के दौरान जिले में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, मौसमी बीमारी की स्थिति आदि की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।