संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया 15 से 17 प्लस टीकाकरण का शुभारंभ

0
405

सालासर। जिला प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने सोमवार को सालासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 से 17 प्लस आयु वर्ग के कोरोना रोधी टीकाकरण का शुभारंभ किया। ।इस मौके पर उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मध्येनजर जितना जल्दी कवरेज हो, उतना ही बेहतर है। नए शुरू किए गए टीकाकरण के आयु वर्ग के सभी किशोर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत हैं, इसलिए उनकी सूची बनाकर तत्काल शत-प्रतिशत टीकाकरण की ओर बढें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण सत्र के दौरान भी कोविड से बचाव के लिए बताई गई एसओपी की पूरी तरह पालना सुनिश्चित करें। संभागीय आयुक्त ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रथम एवं द्वितीय डोज से वंचित लोगों को चिन्हित कर टीकाकरण करने के निर्देश दिए और कहा कि एक भी व्यक्ति कोविड टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए जन जागरुकता महत्त्वपूर्ण हथियार है और हम सभी को मिलकर कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरुक करना चाहिए। एडीएम डॉ नरेंद्र चौधरी ने संभागीय आयुक्त को अब तक किए गए टीकाकरण और प्रस्तावित रणनीति से अवगत करवाया। इस दौरान एसडीएम मूलचंद लूणिया सहित अधिकारीगण मौजूद थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here