बैंक के स्थापना दिवस के उपलक्ष में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन

0
608

चूरू। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा अपना दसवां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न तरह के कार्यक्रमों की आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज क्षेत्रीय कार्यालय चूरू में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उपस्थित ग्राहकों का तिलक लगाकर एवं गुलाब भेंट कर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक सुनील कुमार अग्रवाल द्वारा आर्थिक परिदृश्य में बैंकों की अहमियत एवं ग्रामीण बैंक की भूमि के बारे में अवगत करवाते हुए बताया गया कि कोरोना जैसी महामारी के बीच लोगों के आर्थिक सहायता हेतु बैंक अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। बैंकों द्वारा व्यवसायियों, औद्योगिक इकाईयों को आर्थिक संबल प्रदान किया है, जिसकी वजह से ये इस विषम परिस्थितियों से उबर पायें है। बैंक के मुख्य प्रबन्धक मनोज चौधरी द्वारा ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारें में बताया गया । वरिष्ठ प्रबन्धक मनोज कुमार सर्वा द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं एवं सरकार द्वारा संचालित अनुदान आधारित ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। आईटी विभाग के प्रबंधक निकिता मोदी ने बैंक द्वारा ग्राहक आधारित तकनीकी जैसे मोबाइल बैकिंग, नेट बैंकिग आदि के बारे में जानकारी देते हुए ऑनलाईन फ्राड से बचने के उपाय बताये। उपस्थित ग्राहकों द्वारा बैंक द्वारा दी जा रही उत्कृष्ठ सेवाओं की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर बैंक प्रबन्धक सुभाष काबरा, अनामिका, राजकुमार सिंधी, नरेन्द्र सिंह कण्डारी, बैंक ग्राहक श्री मुरारी लाल सैनी, तनेश सैनी, राजीव जांगीड़, कानाराम, तंवर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here