हनुमानगढ़।हिमांशु मिड्ढा
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला शाखा हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को यूटीवी पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों को यथावत रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञात रहे कि यूटीबी कर्मचारी सीएमएचओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन पड़ाव डाले हुए हैं। ज्ञापन में बताया कि कोविड 19 महामारी के दौरान मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी हनुमानगढ़ के निर्देशो की अनुपालना में नवम्बर 2020 को 18 नर्स द्वितीय जो कर्मचारी रखे गए थे को हटाने के लिए 23 नवम्बर 2021 को आदेश पारित कर दिए गए। इसी तरह के आदेश अलवर,चितौड़गढ़, अजमेर,कोटा में भी निकाले गए थे परंतु चितौड़गढ़ में चिकित्सा विभाग द्वारा पुनः स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती निकाली गई है जिसमे चयन में पूर्व में कोविड में कार्य कर चुके यूटीबी कर्मचारियों को वरीयता देने के स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए है। वर्तमान में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है कोरोना की तीसरी लहर भी तेजी से फैल रही है ओमिक्रोन का भी खतरा बना हुआ है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में नर्स द्वित्तीय के काफी पद रिक्त पड़े है। कोरोना काल मे अल्प मानदेय पर यूटीबी नर्सिंग कर्मियों ने सराहनीय कार्य किया कुछ तो कोरोना पॉजिटिव भी हो गए।सेवा समाप्ति के आदेशो से हम व हमारे परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। यदि हमारी जायज मांग पर दो दिन में कोई संतोषजनक कार्यवाही नही हुई तो 27 दिसम्बर से संगठन सदस्य भूख हड़ताल पर बैठ जायेगे। इस मौके पर प्रमोद कुमार, आत्माराम, बंशीलाल, गुरप्रीत सिंह, राजेश कुमार ,ब्रह्मदेव, उर्मिला देवी, कमलेश, गुरप्रीत कौर, शहनाज सहित अन्य यूटीवी कर्मी मौजूद थे।