चूरू। कोलकाता की एक कम्पनी में बतौर चार्टेड कार्यरत वर्द्धमान छल्लाणी ने सरकार को 25 रुपये के नोट जारी करने के सुझाव दिए है। वर्द्धमान ने न केवल विभिन्न देशों के नोटों का संग्रह कर रहे है बल्कि शोध भी कर रहे है। बीकानेर के सुधीर लुनावत के अनुसार 25 दिसम्बर को जन्मे 25 वर्ष के चार्टेड वर्द्धमान छल्लाणी के पास 25 देशो के 25 मूल्यवर्ग के 25 नोटो का अद्भूत संग्रह है। वर्द्धमान पिछले 5 वर्षों से संसार के जिस किसी भी देश मे 25 मूल्यवर्ग के जारी सभी तरह के नोटों पर रिसर्च कर रहे है और वे चाहते है कि भारत मे भी 25 रुपये मूल्यवर्ग के नोट जारी होने चाहिए। वर्द्धमान ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के मुद्रा प्रबंधन विभाग से इस सम्बंध में निवेदन भी किया है। र्द्धमान ने सरकार को 25 रुपये के नोट जारी करने के अपने सुझाव के साथ देश की अर्थव्यवस्था में 25 रुपये के नोट के अनगिनत फायदे भी बताए है उनके अनुसार यदि सरकार 25 रुपये के नोट जारी करती है तो देश के करोड़ो लोग लाभांवित होंगे तथा मुद्रा के इस नवीनीकरण से देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव होगा। वर्द्धमान के पास वर्तमान में इजिप्ट, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मॉरीशस, म्यांमार, नेपाल सहित कई देशों के 25 के नोटों का भव्य संग्रह है। वर्द्धमान ने वित्त मंत्रालय से ये भी निवेदन किया है कि यदि भारत मे 25 रुपये का नोट जारी होता है तो वो उसके रंग, डिजाइन और फीचर पर भी काफी काम कर सकता है वर्द्धमान पिछले 5 वर्षों से संसार के जिस किसी भी देश मे 25 का नोट है उसपर रिसर्च पेपर भी तैयार कर रहा है। 25 साल के इस नोजवान ने देश के लिए 25 के नोट को जारी करवाने की पहल तो की ही है अब यदि भविष्य में कभी भी भारत मे 25 का नोट जारी होता है तो उसके लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी।