कार्यकताओं ने पिंजरापोल गोशाला में गायों को खिलाया गुड़
चूरू। परशुराम युवा मंच का स्थापना दिवस शनिवार को परंपरागत रूप से मनाया गया। इस अवसर पर मंच के युवा कार्यकर्ताओं ने पिंजरापोल गोशाला मेंगायों को गुड़ खिलाया।जिला मुख्यालय स्थित पिंजरापोल गोशाला में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों, विप्र बंधुओं व मंच के कार्यकर्ताओ ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की। अतिथियों ने मंच के कार्यकर्ताओं को संस्था के 23 साल पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दी और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य अनवरत करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यकर्ताओं ने गोशाला में गायों को गुड़ खिलाया और आगामी कार्यक्रमों पर मंथन किया।कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुण् ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदनमल सारस्वत ने कहा कि भगवान परशुराम त्रेता युग में भगवान विष्णु के छठें अवतार रहे हैं, भगवान की माया आलोकिक है।परशुराम युवा मंच समाज के उत्थान के लिए पिछले 23 सालों से लगातार कार्य कर रहा है।कार्यक्रम में जिला गोशाला संघ के अध्यक्ष विमल सारस्वत, विप्र फॉउण्डेशन के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, परशुराम युवा मंच के अध्यक्ष संदीप पाटिल, महेन्द्र चोबे, दिनेश शर्मा, सुरेश सारस्वत, बिजेन्द्र दाधीच, महेश मिश्रा, योगेश गोड़, राज गुरू, यादवेन्द्र वशिष्ठ, एडवोकेट पंकज शर्मा, विजय बावलिया, विजेंद्र जी दाधीच , विमल ओझा, दीनबंधु शर्मा एडवोकेट योगेश शर्मा, श्याम सुन्दर बुचा, मंगल शर्मा , बाबू मोटेका ,गौरीशंकर शर्मा,मनोज महर्षि, मंगतूराम बागड़ा, इन्द्र राजपुरोहित,अशोक शर्मा , मुकेश शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, महेश हरित, अजय डिडवानिया, सुधीर शर्मा, लव कुमार कालिया,आयुष चोबे, मुकेश ओझा, मनोहरलाल शर्मा, पवन शर्मा, तनसुख शर्मा, आकाश महर्षि ,राजकुमार शास्त्री, सूर्यकरण शर्मा, प्रकाश शर्मा व राकेश शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने सहभागिता दी और गायों को गुड़ खिलाया।परशुराम युवा मंच के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने सभी का आभार जताया।