एसडीएम राहुल सैनी ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का किया औचक निरीक्षण
चूरू। स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास लेवल 3 में चल रहे रानी लक्ष्मी बाई गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन गुरुवार को उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम सैनी ने कैंप में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालयों से आई हुई 54 शारीरिक शिक्षिकाओं एवं शिक्षिकाओं को आह्वान किया कि प्रशिक्षण के पश्चात विद्यालय में जाकर विद्यालयों में सतत प्रयास एवं प्रक्रिया से आत्मविश्वास में पैदा करें।उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता से ही आत्मसम्मान एवं आत्मबल आएगा। उन्होंने प्रतिभागियों से सिखाए गए गुर का प्रदर्शन देखा। बबीता इसराण, संगीता रणवा, ममता सोनी, यशोदा गोस्वामी ने आदि ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। उपखंड अधिकारी ने प्रशिक्षण एवं व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। ।संदर्भ व्यक्ति हवा सिंह सहारण ने ‘चुप्पी तोड़ो हमसे कहो’ एवं गरिमा पेटी के संधारण संबंधी विस्तृत जानकारी दी। संदर्भ व्यक्ति असलम खान ने कार्यक्रम में संचालित सरस्वती वंदना, प्रार्थना सभा योग, शारीरिक व्यायाम, सूर्य नमस्कार एवं प्रतिभागियों के खानपान की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खालिद तुगलक ने सुबह से प्रशिक्षण समाप्ति तक के समस्त क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी दी एवं विद्यालयों की वस्तु स्थिति के बारे में बताया। विद्यालय में 20 छात्राओं को की टोली बनाने एवं प्रशिक्षण देने संबंधी जानकारी प्रतिभागियों को दी और अनुदान राशि के उपयोग के बारे में भी बताया।।
किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य रामेश्वर प्रजापति ने प्रतिभागियों को पोक्सो संबंधी विस्तृत जानकारी दी और देसी जड़ी बूटियों से बीमारी उपचार के घरेलू टिप्स बताए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बजरंग लाल सैनी ने उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, रामेश्वर प्रजापति को विभाग की बालिकाओं संबंधी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि चूरू जिले में छात्राओं का नामांकन छात्रों से अधिक है।