चूरू। शहीद हैड कानि. पाल सिंह रा.उ.मा.वि. जसरासर में मंगलवार को कक्षा 10 में अध्ययनरत 13 बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल वितरण की गई।।
प्रधानाचार्य सुनिता दादरवाल ने योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्ष सरपंच रीना कंवर व विशिष्ट अतिथि पिंकी कंवर रहे। कार्यक्रम में मीना सोनी, मीता सक्सेना, रामनिवास मोगा, गिरधारी सिंह, सतीश कुमार, रविन्द्र सिंह, इमरान खान, शशिकान्त कंस्वा, राजेन्द्र सिंह, सुनिता यादव, देवी सिंह, अली हसन आदि उपस्थित रहे ।।।