चूरू। पंचायत समिति चूरू की साधारण सभा का आयोजन पंचायत समिति परिसर में प्रधान दीपचन्द राहड़ की अध्यक्षता में किया गया। विकास अधिकारी संतकुमार मीणा ने बताया कि बैठक में महात्मा गांधी नरेगा के वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक प्लान का अनुमोदन किया गया, जिसमें 344 करोड़ 44 लाख राशि के कुल 20407 के व्यक्ति व सामुदायिक कार्य शामिल किये गये, जिनमें कैटलशैड, कुण्ड, वृक्षारोपण, ग्रेवल सड़क, नर्सरी विकास आदि के कार्यों को सम्मिलित किया गया तथा मानसून के समय पेड़ को परिवार का सदस्य बनाने की मुहिम के तहत पारिवारिक वानिकी अभियान चलाये जाने बाबत भी विकास अधिकारी द्वारा अवगत करवाया गया। बैठक में जीपीडीपी/बीपीडीपी के तहत वर्ष 2022-23 के प्लान का अनुमोदन किया गया। साथ ही बैठक में पेयजल, विद्युत, कृषि विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर विभागों से संबंधित अधिकारियों को संबंधित मुद्दाें के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।।
बैठक में पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, उप प्रधान सपना तालणिया, उप जिला प्रमुख महेन्द्र सिंह न्यौल, जिला परिषद सदस्य कमला पूनियां, सुनिता सहित पंचायत समिति सदस्य कैाशल्या बिजारणिया दयाराम, उमा देवी, सावित्री देवी, नन्दराम एवं अन्य पंचायत समिति सदस्य व सरपंच फोरम अध्यक्ष बलवीर ढाका एवं अन्य सरपंचगण सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।।।