प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र ओला का मंडेलिया हाउस में भव्य स्वागत, ओला ने कहा-आपका वकील बनकर काम करूंगा
चूरू। राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला का चूरू जिला प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार चूरू पहुंचने पर यहां मंडेलिया हाउस में जोरदार स्वागत किया गया।पूर्व विधायक एवं प्रदेश कॉंग्रेस उपाध्यक्ष मकबूल मंडेलिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों में ओला का स्वागत किया।इस मौके पर पूर्व विधायक मंडेलिया ने ओला की कार्यशैली की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि ओला की नियुक्ति से जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा और आमजन की समस्याओं का बेहतर समाधान होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य सरकार की ओर से आमजन के कल्याण के लिए बडी संख्या में जन हितैषी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि कार्यकर्ता इन योजनाओं को समाज के अंतिम छोर के जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाएं। मंडेलिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला का स्मरण करते हुए कहा कि ओला से अनुरोध किया कि वे चूरू की पैरवी करते हुए यहां के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट को अधिक से अधिक गति दिलवाएं।
स्वागत से अभिभूत बृजेन्द्र ओला ने कहा कि राज्य की संवेदनशील सरकार आमजन के कल्याण के लिए जोरदार काम कर रही है। वर्तमान में चल रहे प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग का लाभ राज्य के लाखों लोगों को मिला है। आने वाले दिनों में हम सब मिलकर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है, कार्यकताओं की मेहनत से ही कांग्रेस सत्ता में आई है। हम कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आपके सहयोगी के रूप में काम करूंगा। चूरू के कार्यकर्ताओं की बात आलाकमान तक पहुंचाऊंगा। उन्होंने 12 दिसम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय रैली में अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने का आह्वान किया और कहा कि इसके लिए कार्ययोजना बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने लगातार जन विरोधी निर्णय करके आमजन की कमर तोड़कर रख दी है। ओला ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के बूते मंत्री बना हूँ, आपका वकील बनकर काम करूंगा।
स्वागत समारोह में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद महनसरिया, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, चांद मोहम्मद छिम्पा, धर्मेंद्र बुडानियाने भी विचार व्यक्त किये।संचालन लीलाधर चुलेट ने किया। इस दौरान हर्ष लाम्बा, शिवकुमार शर्मा, प्यारेलाल दानोदिया, नारायण बालान, जंगशेर खां पीथीसर, अंजनी शर्मा, पुरुषोत्तम बिजारणियां, पार्षद अनीश, शाहरुख खान, सरपंच एन के झरिया, रामेश्वर नायक, मजीद खान, मकसूद खान रतननगर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।