जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं कारागार मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है जो कि किसी अन्य व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है।मंत्री श्री जूली ने मंगलवार को अपने 41 वें जन्मदिन के अवसर पर जेके क्लब अलवर में समर्थकों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान करने पर संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंद के जीवन को बचाया जा सकता है बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति का भी स्वास्थ्य ठीक रहता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति भ्रांतियां दूर हुई है और खासकर युवा वर्ग में रक्तदान के प्रति चेतना आई है।।श्री जूली के जन्मदिन पर उनके निवास एवं कार्यालय पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक, कार्यकर्ता, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री जूली के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 521 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान मंत्री श्री जूली ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह एवं परिजनों के साथ समर्थकों द्वारा भेंट की गई चांदी की तलवार से केक काटा। मंत्री श्री जूली ने अपने जन्मदिवस पर प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की।
उद्योग मंत्री के साथ गौशाला में गुड़ व चारा भेंट किया
उद्योग मंत्री शकुतंला रावत ने तेजमंडी स्थित गौशाला पहुंचकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री जूली को पुष्पगुच्छ भेट कर जन्मदिन की शुभकामनाऎं दी। दोनो मंत्री गणों ने श्री गोविन्द गौमाता मंदिर में पूजन कर गायों के लिए गुड एवं चारा भेंट किया तथा गौशाला परिसर में पौधारोपण किया। इसके पश्चात श्री जूली ने पशु चिकित्सालय गौशाला में पहुंचकर गायों के लिए चारा एवं गुड़ भेंट किया। ।