शिविर में मिले हर आवेदन की हो समुचित मॉनीटरिंग — वर्मा

0
801

जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने वार्ड 35 एवं 36 के प्रशासन गांवों के संग शिविर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर वार्ड 35 एवं 36 के नागरिकों के लिए राजकीय मड़दा उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 7 में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। नागरिकों ने इस दौरान गंदे पानी की समस्या का समाधान करने के लिए जिला कलक्टर से अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने अधिशाषी अभियंता को मौके पर भेजा तथा नगर परिषद कमिश्नर अभिलाषा सिंह को इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए काउंटरों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों से बात कर शिविर में दी जा रही सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में नागरिकों द्वारा विद्युत संबंधी शिकायतें दूर नहीं किए जाने की बात सामने आने पर जिला कलक्टर ने डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी को निर्देश दिए कि वे ढील तार कसवाने, ट्रांसफॉर्मर फ्यूज समुचित ऊंचाई पर लगवाने व गार्डिंग करवाने, क्षतिग्रस्त विद्युत खंभा बदलवाने जैसी शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि संबंधित वार्ड के किसी व्यक्ति ने डिमांड राशि जमा करा रखी है, उसका कनेक्शन शिविर के दिन तक हो जाना चाहिए।
जिला कलक्टर ने कमिश्नर अभिलाषा सिंह से कहा कि शिविर में आने वाले प्रत्येक आवेदक को रसीद उपलब्ध करवाएं और प्रत्येक समस्या की मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि अभियान की राज्य स्तर से निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है, इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। नियमित शिविरों के बाद फॉलो अप शिविर भी होंगे, इसलिए अभी से ही प्रत्येक समस्या का समुचित निस्तारण सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने पेयजल अधिकारियों से कहा कि वे पानी की गुणवत्ता की जांच करें तथा लीकेज आदि दूर करें। उन्होंने कहा कि पानी की आवश्यकता से अधिक आपूर्ति से सड़क पर गंदे पानी जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं, इसलिए सुबह-शाम दो-दो घंटे ही जलापूर्ति करें। शिविर के दौरान जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को दूरभाष पर कहा कि प्रत्येक शिविर में स्वास्थ्य विभाग का काउंटर लगाकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार सेवाएं दिया जाना सुनिश्चित करें। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गोद भराई व अन्न प्राशन संस्कार कराया गया।।इस दौरान डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, सीडीपीओ शकुंतला, सहायक शिविर प्रभारी जयकरण स्वामी, पटवारी सुरेंद्र प्रजापत, शंकर पूनिया सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद थे।थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here