जिला कलक्टर ने ढाणी मौजी में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, पट्टे बांटे

0
727

राजगढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान में राजगढ़ ब्लॉक के ढाणी मौजी में बुधवार को लगे शिविर में पहुंचे जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने तसल्लीपूर्वक लोगों की समस्याएं सुनीं और ग्रामीणों से संवाद कर अभियान के संबंध में फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने इस दौरान ग्रामीणों को पट्टे वितरित किये।इस मौके पर जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टाल का निरीक्षण किया और वहां नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों से बातचीत कर शिविर में दिए जा रहे लाभ की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने इस दौरान विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीणों को शिविरों का लाभ दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस अभियान को लेकर अत्यंत गंभीर हैं तथा अभियान की निरंतर राज्य स्तर से समीक्षा हो रही है। इसलिए कोई भी कार्मिक अभियान के दौरान किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें। उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि वे जागरूक होकर शिविरों का लाभ उठाएं।जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत परिवार को पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवाएं निजी अस्पतालों में कैशलेश ढंग से दी जा रही है। ग्रामीणों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को अनावश्यक दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें और शिविरों में सुगमता से उनकी समस्याओं का निस्तारण हो, सरकार की भावनाओं के अनुसार लोगों को शिविरों का लाभ मिलना चाहिए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लोगों को जोड़ें और शत-प्रतिशत कोरोना वेक्सीनेशन सुनिश्चित करें।शिविर प्रभारी एसडीएम पंकज गढ़वाल ने शिविरों में दिए जा रहे लाभ की जानकारी कलक्टर को दी और कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार लोगों को अभियान का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर के दौरान जिला कलक्टर ने आवासीय पट्टे बांटे और विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया। विकास अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शिविर में 66 आवासीय पट्टे बनाये गए।इस दौरान प्रधान विनोद देवी, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, तहसीलदार कमलेश, ग्राम पंचायत पुष्पा, डॉ सुभाष गोस्वामी सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी, ग्रामीण मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here