राजगढ़। जिला कलेक्टर साँवर मल वर्मा ने बुधवार को राजगढ़ नगर पालिका के वार्ड 22 के लिए जयनारायण चंगोईवाला स्कूल में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया और राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।।
अभियान से जुड़े कई कार्यों में अपेक्षित उपलब्धि नहीं मिलने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलेक्टर ने इस दौरान शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए काउंटरों का निरीक्षण किया और नगर पालिका की ओर से दिए जाने वाले लाभ की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुकूल आमजन को शिविरों में पूरा लाभ मिलना चाहिए। नगर पालिका और विभिन्न विभागों की न्यून प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा कि पार्षद आदि जनप्रतिनिधियों को शिविरों में सक्रिय रूप से सहभागी बनाएं और समुचित प्रचार प्रसार करते हुए बेहतर प्री कैम्प एक्सरसाइज कर आमजन को अभियान का समुचित लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस अभियान को लेकर अत्यंत गंभीर है तथा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के स्तर से निरंतर अभियान की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। शिविर में जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता ने अवगत कराया कि शहर में घरेलू कनेक्शन के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं है, इस पर जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता को दूरभाष कर सामग्री उपलब्ध करवाने और शिविर के दिन ही बकाया घरेलू कनेक्शन देने के निर्देश दिए।।जिला कलक्टर ने इस दौरान अमित कुमार, बबिता, परीक्षित सिंह, नरेश पूनिया, कृष्ण कुमार को आवासीय पट्टे प्रदान किये। पट्टा पाकर नरेश पूनिया ने कहा कि 2016 से वे पट्टा बनवाने के प्रयास में थे लेकिन शिविर में उनका काम हुआ है। जिला कलेक्टर ने शिविर में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से कहा कि वे जागरूक होकर शिविरों का लाभ उठाएं तथा समाज के अंतिम छोर तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत, रिटायर्ड एएसपी नियाज मोहम्मद, एडवोकेट पुष्पकान्त शर्मा, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, पार्षद मुश्ताक खान, भानीराम पूनिया, प्रकाश खीचड़, राकेश धायल, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता रामकुमार झाझड़िया सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।