मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में 2032 लोगों को मिला उपचार

0
509

राजगढ़ के ददरेवा, सुजानगढ के गोपालपुरा व सरदारशहर की रूपलीसर ग्राम पंचायत पर मंगलवार को शिविर

रतनगढ़। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में सोमवार को 2032 लोगों की जांच कर उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य सोमवार को जिले के रतनगढ़ ब्लॉक के भरपालसर ग्राम पंचायत में 446 लोगों व तारानगर की बाय ग्राम पंचायत में 430 लोगों तथा सुजानगढ की घंटियाल बड़ी में 846 व राजगढ़ के कांजण में 310 लोगों की जांचकर उपचार किया गया। मंगलवार को राजगढ़ के ददरेवा, सुजानगढ के गोपालपुरा व सरदारशहर की रूपलीसर ग्राम पंचायत पर शिविर होगा।।

गंभीर रोगों में मिल रहा फायदा

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को गांव में ही उपचार व जांच की सुविधा मिल रही है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ आयुर्वेद से जुड़े आयुष चिकित्सक भी रोगियों की जांच कर रहे हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की गांव में शिविरों में उपलब्धता होने के कारण ग्रामीण महिलाओं को अपने निकट स्थान पर सुविधा मिल रही है। इसके अलावा फीजिशियन विशेषज्ञ की सुविधा मिलने से मौसमी बीमारियों के रोगियों को भी दूरदराज स्थान पर नहीं जाना पड़ रहा है। डॉ. शर्मा ने बताया कि शिविरों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण व जांच स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है। जिन लोगो ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है उनके रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी कैम्पो में उपलब्ध करवाई गई। शिविर स्थलों पर ईसीजी सहित सभी जांच उपकरण एम्बुलेंस, मेडिकल मोबाइल वैन भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here