जन आंदोलन में रतन नगर से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे- उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़

0
460

चूरू। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में चूरू में 25 नवंबर को राज्य सरकार के विरोध में लगने वाले धरने को लेकर भाजपा रतननगर भाजपा मंडल ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल जी सारण ,के सानिध्य में हुई। मंडल बैठक में 25 तारीख को प्रदेश व्यापी कांग्रेस सरकार के खिलाफ होने वाले आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय पर आंदोलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कांग्रेस की नीतियां दिन प्रतिदिन राज्य को गर्त में ले जाती जा रही है। आम आदमी का जीना दुर्लभ हो रहा है प हर एक व्यक्ति को सामूहिक रूप से सामने आकर सरकार का विरोध करना होगा, ताकि जनता की आवाज सोती हुई सरकार के कानों में गूंजे। । उपनेता राठौड़ ने 25 नवंबर को चूरू में होने वाले जन आंदोलन में रतन नगर से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में रतन नगर मंडल से सहयोग की आशा की। मंडल अध्यक्ष पवन यादव ने आश्वासन दिया रतन नगर के सभी वार्डों से जन आंदोलन रैली में कस्बे से 500 से ज्यादा लोग रैली में जाने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम के पश्चात रतननगर के भामाशाह राजेंद्र हीरावत के भाई स्वर्गीय जगत हीरावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वालीबाल के प्रसिद्ध कोच रामप्रसाद ट्रेलर को वॉलीबॉल में राजस्थान की टीम को देश से बाहर 30 देशों में ले जाने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ साहब ने इनका सम्मान किया, वह पेंशनर समाज के मंत्री नरेंद्र चतुर्वेदी को पेंशनर समाज की सेवा के लिए सम्मानित किया प वरिस्थ नेता श्रीमान राजेंद्र धरेंद्रा, पूर्व चेयरमैन सत्यनारायण सैनी, ने सब का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर वाइस चेयरमैन असगर खान, जितेंद्र धरेंद्र असगर भगत, पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़, पार्षद वीणा देवी, पार्षद सही राम जाट, पार्षद लतीफ चूनगर, पार्षद विजय मिश्रा, पार्षद प्रेम रतन शर्मा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष नवनीत शर्मा, पूर्व पार्षद सलमुद्दीन, जिलामंत्री अशोक यादव, नथमल महर्षि, महामंत्री एडवोकेट भंवर लाल पिचेंगिया, मंडल महामंत्री सुभाष माइल, इमरान बोपारी, मोहम्मद हुसैन बोपारि ,भाजपा के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here