जिला कलक्टर ने विशेष ग्राम सभा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

0
701

चूरू। जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने शनिवार को दूधवाखारा ग्राम में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत आयोजित विशेष ग्रामसभा तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत आयोजित विशेष ग्राम सभा का निरीक्षण कर ग्राम सभा के व्यवस्थित आयोजन के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी से कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत एक भी पात्र वयस्क मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करें एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का समुचित प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने बीएलओ से कहा कि मतदाता सूची में आने से वंचित रहे पात्र वयस्कों का आवेदन मतदाता सूची में शामिल होने के लिए करवाएं। इस दौरान उन्होंने एनवीएसपी पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी और कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए हर व्यक्ति की जागरूकता बेहद जरूरी है।इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत करवाया, जिस पर जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता जेआर नायक को फोन करके ग्राम पंचायत की पेयजल व्यवस्था में आ रही दिक्कत का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए।सरपंच, ग्राम सेवक ओमप्रकाश लाटा एवं बूथ लेवल अधिकारी ने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं गांव की आवश्यकताओं के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत करवाया।
इस दौरान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में डेंगू और मौसमी बीमारियों की स्थिति के साथ-साथ कोरोना से बचाव एवं उपचार के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फंक्शनल स्थिति में रहे और कोविड-19 जांच के लिए सैंपल बढ़ाएं। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी की जानकारी लेते हुए कहा कि सर्दी जुकाम और खांसी के मरीजों के सैंपल लेकर आरटी-पीसीआर जांच के लिए भिजवाएं। चिकित्सा अधिकारी डॉ सुप्रिया धनिया ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जिला कलेक्टर को जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here