सादुलपुर/राजगढ़। मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने शनिवार को हमीरवास में ग्राम सभा का अवलोकन किया। दोपहर 1.45 पर किये गए अवलोकन के दौरान जिला कलक्टर ने पाया कि ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया था और मौके पर बीएलओ भी अनुपस्थित पाए गए। जिला कलक्टर ने इस पर ग्राम विकास अधिकारी से नाराजगी जाहिर की और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थित ढंग से ग्राम सभा का आयोजन कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि वे 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त पात्र वयस्कों के नाम मतदाता सूची में शामिल करवाएं। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को वोटर हेल्पलाइन एप और एनवीएसपी पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव का बहुत महत्त्व है और ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव प्रक्रिया में शामिल हों, इसके लिए जरूरी है कि शत-प्रतिशत लोगों के नाम मतदाता सूची में हों। इसलिए सभी अपने आसपास के वंचित लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएँ।