सादुलपुर/राजगढ़। जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने शनिवार को राजगढ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।इस मौके पर जिला कलक्टर ने विभिन्न वार्डों एवं ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत कर केंद्र की सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने हाजिरी रजिस्टर चेक किया। रजिस्टर के अनुसार, केंद्र के 85 में से 58 कार्मिक उपस्थित पाए गए।जिला कलक्टर ने सीएचसी प्रभारी डॉ उम्मेद पूनिया से कहा कि वे अस्पताल में कार्मिकों की उपस्थिति को ठीक से मॉनिटर करें। जिला कलक्टर ने कोरोना के उपचार से सबंधित तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए ओपीडी में आने वाले खांसी जुकाम बुखार के मरीजों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए लिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैम्पल बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर उसकी कार्यविधि के बारे में पूछताछ की और ऑक्सीजन आपूर्ति लाइन में बेड के पास फ्लोमीटर लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सीएचसी प्रभारी से कहा कि राज्य सरकार का स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस है। उसके अनुरूप आमजन को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय सहित संबंधित चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।