अनुसूचित जाति मोर्चा ने दिया जिला कलक्टर को ज्ञापन

0
250

चूरू। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने जिला अध्यक्ष अजीत मेघवाल व मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया के नेत्रत्व मे राजस्थान के महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्टर चूरू को ज्ञापन दिया गया ।ज्ञापन में उल्लेख किया गया की राजस्थान में जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से दलितों पर अत्याचार निरंतर बढ रहे हैं ।अपराधियों में भय नाम की कोई चीज नहीं है ।हाल ही में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा क्षेत्र से जगदीश मेघवाल को लाठीयों से मारकर बुरी तरह निर्ममता व बेरहमी से हत्या कर दी एवं झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र में दलित युवती पूजा के साथ मुस्लिम लड़का बलात्कार के गला काटकर निर्ममता से हत्या कर दी ।इसी प्रकार कामा क्षेत्र की दलित नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया जिसका 6 महीने का गर्भ होना सामने आया ऐसे घिनौने अपराध गहलोत सरकार में हो रहे हैं ।राज्यपाल महोदय से निवेदन किया गया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक करवांए जिससे अपराधियों में भय पैदा हो ।दलितों पर हो रही घटनाओं पर तुरंत प्रभाव से लगाम लगाकर उक्त तीनों घटनाओं के दोषियों को फांसी की सजा एवं उम्रकैद की सजा दिलवायें एवं आर्थिक मदद तुरंत प्रभाव से करवायी जावे ।अन्यथा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान में उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।ज्ञापन देने वालों में संदीप चांवरिया, रामस्वरूप सातड़ा, प्रकाश नायक, सरपंच कृष्ण मेघवाल, पूर्व सरपंच बाबूलाल तालणिया, कपिल चंदेल, घनश्याम रिड़खला, बंशीधर पंवार,सुनील खटीक, भंवरलाल चौहान सातड़ा, संदीप लुगरिया,नथुराम लुगरिया सुनील रामसरा,पार्षद घनश्याम अलवरिय आदि मोजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here