परिवार कल्याण कार्यक्रम की वीसी के माध्यम से हुई समीक्षा

0
325

चूरू। जिले में शुक्रवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न र्वटिकल कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जूम विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों सहित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि राज्य स्तर के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में माह में एक दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की जाती है। इसी क्रम में 27 अगस्त को जिला स्तर से वीसी का आयोजन किया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के समस्त स्थाई एवं अस्थाई साधनों के माह जुलाई तक कि संस्थावार प्रगति के बारे में बताया गया तथा नसबंदी कार्यक्रम में दो बच्चों तक कम उपलब्धि वाले संस्थाओं के प्रभारी अधिकारियों को उपलब्धि में सुधार हेतु निर्देश दिये। पीपीआईयूसीडी एवं अंतरा कार्यक्रम में भी प्रगति में सुधार एवं अंतराराज एवं पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में गेप दूर करने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि माह सितम्बर से राज्य स्तर से दिए निर्देशानुसार आयोजित होने वाले पुरुष सहभागिता सम्मेलन के बारे में समस्त जानकारी उपलब्ध करवाई गई एवं उक्त कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम को गति प्रदान करने हेतु मिलने वाले लाभों के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि खंडस्तर से उक्त कार्यक्रम की कार्ययोजना निर्धारित समयावधि में जिला स्तर पर भिजवाने हेतु निर्देशित किया। एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत माह अप्रैल से जुलाई तक चिकित्सा संस्थानों ने इंद्राज नही किए उन्हें अपटेड करने के निर्देश दिये। कायाकल्प कार्यक्रम के तहत कायाकल्प पोर्टल पर सूचना इंद्राज करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा समस्त संस्थाओं को उक्त कार्यक्रम की सप्लाई जिलास्तर से प्राप्त करने तथा प्रतिमाह पीसीटीएस सॉफ्टवेयर के फॉर्म न. 6, 7 व 8 के अतिरिक्त सूचनाओं वाले कॉलम में रिर्पोटिंग करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा ने मौसमी बीमारियों के सम्बन्ध मंर समस्त ब्लॉकों से चर्चा की। खण्ड स्तर पर सर्दी जुकाम के रोगियों की जानकारी, एमएलओ डलवाना, फोगिंग कार्य, सर्वे कार्य, स्लाइड बनाने, हेचरी, गम्बूशिया मछली के बारे में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त मेडिकल ऑफिसर्स द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here