चूरू। साहवा में राजकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड की ओर से करीब छह करोड़ की लागत से करवाया जाएगा। शुक्रवार को इस संबंध में कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक और जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड के चैयरमेन विनोद अग्रवाल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। नायक ने बताया कि भवन निर्माण पर पूरा व्यय जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड की ओर से वहन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बजट में चूरू जिले में तीन राजकीय कॉलेज घोषित किए गए थे, जिनमें से सरदारशहर व सुजानगढ़ के गर्ल्स कॉलेज के साथ साहवा में राजकीय महाविद्यालय की घोषणा की गई थी। साहवा कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के लिए दो सेक्शन में 200 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में संचालित की जा रही है। इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। कॉलेज भवन के निर्माण होने तक अस्थाई तौर पर स्कूल भवन में यह कॉलेज संचालित किया जाएगा।