नई दिल्ली। चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ से जुड़े विषयो के संबंध में चर्चा की।सांसद जोशी ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री से भेंट के दौरान बताया की दक्षिणी राजस्थान का उदयपुर संभाग जो पडौसी राज्यों मध्यप्रदेश एवं गुजरात के बैल्ट से जुडे हुये हैं। इन जिलों में विगत कुछ वर्षों से विभिन्न प्रकार से सामाजिक, धार्मिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाडने वाली घटनाऐं घटीत हुई हैं जो कि शांत रहने वाले इस क्षेत्र में एक चिन्ता का विषय है। सांसद जोशी ने केन्द्रीय गृहमंत्री से यहां पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स या केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की बटालियन की स्थापना का आग्रह किया, जिससे आने वाले समय में किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों को बढावा नहीं मिल पाये। इसके साथ ही सहकारिता विभाग के लिये सांसद जोशी ने जानकारी देते हुये बताया की संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ एवं राजस्थान के बडे क्षेत्र में आदर्श क्रेडिट कॉपरेशन सोसायटी, पी.ए.सी.एल. तथा सहारा ग्रुप व इसी प्रकार के अन्य सोसायटीयों के द्वारा आमजन का निवेश किया हुआ पैसा वापस नहीं लौटया जा रहा है, जिससे की निवेशकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। अकेले आदर्श क्रेडीट कॉपरेटिव सोसायटी के 10 लाख से अधिक निवेशकों के 8000 करोड की राशि का भुगतान बकाया चल रहा है। सांसद जोशी ने सहकारिता मंत्री से इस प्रकार के मामलों की गंभरीता को समझते हुये इनकी जांच करवाने तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर निवेशकों की पूंजी को जल्द से जल्द वापस पहुचाने में सहयोग करने का आग्रह किया।इसके साथ ही सांसद जोशी ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ पधारने का आग्रह किया।