पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती – पालिकाध्यक्ष गुर्जर

0
284

चूरू। पालिकाध्यक्ष रतननगर निकिता गुर्जर ने कहा कि पढ़ने की कोई भी उम्र नहीं होती, जो जितना ज्यादा पढ़ेगा वो उतना ज्यादा ही आगे बढे़गा। नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर गुरूवार को रतननगर में जयपुर रोड़ पर खुली तपोवन लाईब्रेरी का फीता काटकर उद्धघाटन करने के बाद उपस्थितजनों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि कोरोना काल के इस दोर में जहा पिछले 18 महीनों से बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है और स्कूलों में बच्चों का आवागमन भी बंद ही पड़ा है ऐसे में तपोवन लाईब्रेरी बच्चों का भविष्य संवारने में मददगार साबित होगी। उन्होनें लाईब्रेरी के संचालक को बधाई देते हुए कहा कि हालांकि अभी कोरोना कम जरूर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है ऐसे में आपकी यह जिम्मेवारी बन जाती है कि राज्य सरकार की कोरोना को लेकर जारी की गई गाईडलाईन के अनुसार ही छात्र-छात्राओं तथा आमजन को प्रवेश दे ताकि कोरोना से बचाव बना रहें। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष असगर खां, पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़, लाईब्रेरी संचालकों सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थें। इस अवसर पर संचालक कपिल कुमार, शंकरलाल नायक, मुकनाराम नायक, पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद शर्मा, पवन यादव, सुभाष मायल, सम्पत कटारिया पूर्व प्राचार्य,नाथूराम नायक, सांवरमल खारड़िया, मोहनसिंह चौहान, सीताराम नायक, जयकरण, पूर्णराम खारड़िया, महावीर स्वामी, देवेंद्र सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह राठौड़ व शिशुपाल सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़िए……

नशा एक अभिशाप है, इस बुराई को रोकना जरूरी है — संगीता बेनीवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here