सद्भावना सप्ताह के तहत जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन
चूरू। राज्य सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से मनाये जा रहे सद्भावना सप्ताह के तहत बुधवार को राजकीय सर्वहितकारिणी पुत्री पाठशाला चूरू में जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई।इस अवसर पर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल ने कहा है कि आज हमें राष्ट्रपिता के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे साथ जीवन पर्यन्त रहती है, जीवन में कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता है, अपने पैरों पर खड़ा होना जीवन में मायने रखता है, अतः पहले पूर्ण शिक्षा फिर शादी के बारे में सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागरुक रहकर शिक्षा से जुड़ना आवश्यक है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रिय भजन ईश्वर – अल्लाह एक है, यह सुनने पर व्यक्ति को बहुत सुकून मिलता है।
कार्यक्रम में श्रीमती बेनीवाल ने जिला स्तरीय एकल व सामूहिक गायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिले के सभी प्रतिभागियों को सहभागिता सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र है जिन्होंने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।इस अवसर पर आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा, गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के उपखण्ड संयोजक रियाजत खान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सांवरमल गहनोलिया, गांधी प्रकोष्ठ के सहायक अधिकारी दयापाल सिंह पूनिया, हरीसिंह सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे।अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सद्भावना सप्ताह के तहत जिला स्तरीय एकल व सामूहिक भजन गायन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। एकल गायन प्रतियोगिता में राउमावि सरदारशहर के राहुल कर्वा प्रथम एवं राउमावि गुडावड़ी (सुजानगढ) के प्रिंस परिहार द्वितीय स्थान पर रहे हैं तथा सामूहिक गायन प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय चूरू एवं द्वितीय स्थान पर राउमावि सरदारशहर के छात्र-छात्राएं रही है।